१ इतिहास-गाथा 11:19

दाऊद को राजा बनाना, विजयप्राप्ति और शूरवीर सैनानियों।

१ इतिहास-गाथा 11:19

पूरा अध्याय पढ़ें

और उसने कहा, “मेरा परमेश्‍वर मुझसे ऐसा करना दूर रखे। क्या मैं इन मनुष्यों का लहू पीऊँ जिन्होंने अपने प्राणों पर खेला है? ये तो अपने प्राण पर खेलकर उसे ले आए हैं।” इसलिए उसने वह पानी पीने से इन्कार किया। इन तीन वीरों ने ये ही काम किए।