१ इतिहास-गाथा 11:23

दाऊद को राजा बनाना, विजयप्राप्ति और शूरवीर सैनानियों।

१ इतिहास-गाथा 11:23

पूरा अध्याय पढ़ें

फिर उसने एक डील-डौलवाले अर्थात् पाँच हाथ लम्बे मिस्री पुरुष को मार डाला, वह मिस्री हाथ में जुलाहों का ढेका-सा एक भाला लिए हुए था, परन्तु बनायाह एक लाठी ही लिए हुए उसके पास गया, और मिस्री के हाथ से भाले को छीनकर उसी के भाले से उसे घात किया।