१ इतिहास-गाथा 12:21
योद्धाओं का डेविड से वापस जुड़ना
१ इतिहास-गाथा 12:21
इन्होंने लुटेरों के दल के विरुद्ध दाऊद की सहायता की, क्योंकि ये सब शूरवीर थे, और सेना के प्रधान भी बन गए।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ इतिहास-गाथा 12:20
जब वह सिकलग को जा रहा था, तब ये मनश्शेई उसके पास भाग आए; अर्थात् अदनह, योजाबाद, यदीएल, मीकाएल, योजाबाद, एलीहू और सिल्लतै जो मनश्शे के हजारों के मुखिये थे।
अगली आयत
१ इतिहास-गाथा 12:22
वरन् प्रतिदिन लोग दाऊद की सहायता करने को उसके पास आते रहे, यहाँ तक कि परमेश्वर की सेना के समान एक बड़ी सेना बन गई।