१ इतिहास-गाथा 12:9
योद्धाओं का डेविड से वापस जुड़ना
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ इतिहास-गाथा 12:8
फिर जब दाऊद जंगल के गढ़ में रहता था, तब ये गादी जो शूरवीर थे, और युद्ध विद्या सीखे हुए और ढाल और भाला काम में लानेवाले थे, और उनके मुँह सिंह के से और वे पहाड़ी मृग के समान वेग से दौड़नेवाले थे, ये और गादियों से अलग होकर उसके पास आए,
अगली आयत
१ इतिहास-गाथा 12:10
चौथा मिश्मन्ना, पाँचवाँ यिर्मयाह,