१ इतिहास-गाथा 16:6
शिविर में नाव रखी गई, दाऊद का धन्यवाद गीत।
१ इतिहास-गाथा 16:6
बनायाह और यहजीएल नामक याजक परमेश्वर की वाचा के सन्दूक के सामने नित्य तुरहियां बजाने के लिए नियुक्त किए गए।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ इतिहास-गाथा 16:5
उनका मुखिया तो आसाप था, और उसके नीचे जकर्याह था, फिर यीएल, शमीरामोत, यहीएल, मत्तित्याह, एलीआब बनायाह, ओबेदेदोम और यीएल थे; ये तो सारंगियाँ और वीणाएँ लिये हुए थे, और आसाप झाँझ पर राग बजाता था।
अगली आयत
१ इतिहास-गाथा 16:7
तब उसी दिन दाऊद ने यहोवा का धन्यवाद करने का काम आसाप और उसके भाइयों को सौंप दिया।