१ इतिहास-गाथा 17:5
भगवान का दाऊद के साथ निर्मित उपदेश
१ इतिहास-गाथा 17:5
क्योंकि जिस दिन से मैं इस्राएलियों को मिस्र से ले आया, आज के दिन तक मैं कभी घर में नहीं रहा; परन्तु एक तम्बू से दूसरे तम्बू को और एक निवास से दूसरे निवास को आया-जाया करता हूँ।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ इतिहास-गाथा 17:4
'यहोवा यह कहता है: मेरे निवास के लिये तू घर बनवाने न पाएगा।
अगली आयत
१ इतिहास-गाथा 17:6
जहाँ-जहाँ मैंने सब इस्राएलियों के बीच आना जाना किया, क्या मैंने इस्राएल के न्यायियों में से जिनको मैंने अपनी प्रजा की चरवाही करने को ठहराया था, किसी से ऐसी बात कभी कहीं कि तुम लोगों ने मेरे लिये देवदार का घर क्यों नहीं बनवाया?