१ इतिहास-गाथा 21:9
दावीद की शासनकाल और उसके पुत्रों की राजवंशि।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ इतिहास-गाथा 21:8
और दाऊद ने परमेश्वर से कहा, “यह काम जो मैंने किया, वह महापाप है। परन्तु अब अपने दास का अधर्म दूर कर; मुझसे तो बड़ी मूर्खता हुई है।”
अगली आयत
१ इतिहास-गाथा 21:10
“जाकर दाऊद से कह, 'यहोवा यह कहता है कि मैं तुझको तीन विपत्तियाँ दिखाता हूँ, उनमें से एक को चुन ले, कि मैं उसे तुझ पर डालूँ।”