१ इतिहास-गाथा 22:8

मंदिर के लिए तैयारी

१ इतिहास-गाथा 22:8

पूरा अध्याय पढ़ें

परन्तु यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुँचा, 'तूने लहू बहुत बहाया और बड़े-बड़े युद्ध किए हैं, इसलिए तू मेरे नाम का भवन न बनाने पाएगा, क्योंकि तूने भूमि पर मेरी दृष्टि में बहुत लहू बहाया है।