१ इतिहास-गाथा 25:7
डेविड संगीतकारों की नियुक्ति करता है
१ इतिहास-गाथा 25:7
इन सभी की गिनती भाइयों समेत जो यहोवा के गीत सीखे हुए और सब प्रकार से निपुण थे, दो सौ अट्ठासी थी।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ इतिहास-गाथा 25:6
ये सब यहोवा के भवन में गाने के लिये अपने-अपने पिता के अधीन रहकर, परमेश्वर के भवन, की सेवकाई में झाँझ, सारंगी और वीणा बजाते थे। आसाप, यदूतून और हेमान राजा के अधीन रहते थे।
अगली आयत
१ इतिहास-गाथा 25:8
उन्होंने क्या बड़ा, क्या छोटा, क्या गुरु, क्या चेला, अपनी-अपनी बारी के लिये चिट्ठी डाली।