१ इतिहास-गाथा 26:15
द्वारपाल, कोषाध्यक्ष और अन्य लेवाइयों की कर्त्तव्य।
१ इतिहास-गाथा 26:15
दक्षिण की ओर के लिये ओबेदेदोम के नाम पर चिट्ठी निकली, और उसके बेटों के नाम पर खजाने की कोठरी के लिये।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ इतिहास-गाथा 26:14
पूर्व की ओर की चिट्ठी शेलेम्याह के नाम पर निकली। तब उन्होंने उसके पुत्र जकर्याह के नाम की चिट्ठी डाली (वह बुद्धिमान मंत्री था) और चिट्ठी उत्तर की ओर के लिये निकली।
अगली आयत
१ इतिहास-गाथा 26:16
फिर शुप्पीम और होसा के नामों की चिट्ठी पश्चिम की ओर के लिये निकली, कि वे शल्लेकेत नामक फाटक के पास चढ़ाई की सड़क पर आमने-सामने चौकीदारी किया करें।