१ इतिहास-गाथा 26:29
द्वारपाल, कोषाध्यक्ष और अन्य लेवाइयों की कर्त्तव्य।
१ इतिहास-गाथा 26:29
यिसहारियों में से कनन्याह और उसके पुत्र, इस्राएल के देश का काम अर्थात् सरदार और न्यायी का काम करने के लिये नियुक्त हुए।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ इतिहास-गाथा 26:28
वरन् जितना शमूएल दर्शी, कीश के पुत्र शाऊल, नेर के पुत्र अब्नेर, और सरूयाह के पुत्र योआब ने पवित्र किया था, और जो कुछ जिस किसी ने पवित्र कर रखा था, वह सब शलोमोत और उसके भाइयों के अधिकार में था।
अगली आयत
१ इतिहास-गाथा 26:30
और हेब्रोनियों में से हशब्याह और उसके भाई जो सत्रह सौ बलवान पुरुष थे, वे यहोवा के सब काम और राजा की सेवा के विषय यरदन के पश्चिम ओर रहनेवाले इस्राएलियों के अधिकारी ठहरे।