१ इतिहास-गाथा 27:2
सैन्य विभागों और सिविल प्रशासनों के नेता।
१ इतिहास-गाथा 27:2
पहले महीने के लिये पहले दल का अधिकारी जब्दीएल का पुत्र याशोबाम नियुक्त हुआ; और उसके दल में चौबीस हजार थे।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ इतिहास-गाथा 27:1
इस्राएलियों की गिनती, अर्थात् पितरों के घरानों के मुख्य-मुख्य पुरुषों और सहस्त्रपतियों और शतपतियों और उनके सरदारों की गिनती जो वर्ष भर के महीने-महीने उपस्थित होने और छुट्टी पानेवाले दलों के थे और सब विषयों में राजा की सेवा टहल करते थे, एक-एक दल में चौबीस हजार थे।
अगली आयत
१ इतिहास-गाथा 27:3
वह पेरेस के वंश का था और पहले महीने में सब सेनापतियों का अधिकारी था।