१ इतिहास-गाथा 28:13
दाऊद का सुलेमान को निर्देश और मंदिर की योजनाएँ
१ इतिहास-गाथा 28:13
फिर याजकों और लेवियों के दलों, और यहोवा के भवन की सेवा के सब कामों, और यहोवा के भवन की सेवा के सब सामान,
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ इतिहास-गाथा 28:12
और यहोवा के भवन के आँगनों और चारों ओर की कोठरियों, और परमेश्वर के भवन के भण्डारों और पवित्र की हुई वस्तुओं के भण्डारों के, जो-जो नमूने परमेश्वर के आत्मा की प्रेरणा से उसको मिले थे, वे सब दे दिए।
अगली आयत
१ इतिहास-गाथा 28:14
अर्थात् सब प्रकार की सेवा के लिये सोने के पात्रों के निमित्त सोना तौलकर, और सब प्रकार की सेवा के लिये चाँदी के पात्रों के निमित्त चाँदी तौलकर,