१ इतिहास-गाथा 28:2

दाऊद का सुलेमान को निर्देश और मंदिर की योजनाएँ

१ इतिहास-गाथा 28:2

पूरा अध्याय पढ़ें

तब दाऊद राजा खड़ा होकर कहने लगा, “हे मेरे भाइयों! और हे मेरी प्रजा के लोगों! मेरी सुनो, मेरी मनसा तो थी कि यहोवा की वाचा के सन्दूक के लिये और हम लोगों के परमेश्‍वर के चरणों की पीढ़ी के लिये विश्राम का एक भवन बनाऊँ, और मैंने उसके बनाने की तैयारी की थी।