१ इतिहास-गाथा 28:4

दाऊद का सुलेमान को निर्देश और मंदिर की योजनाएँ

१ इतिहास-गाथा 28:4

पूरा अध्याय पढ़ें

तो भी इस्राएल के परमेश्‍वर यहोवा ने मेरे पिता के सारे घराने में से मुझी को चुन लिया, कि इस्राएल का राजा सदा बना रहूँ अर्थात् उसने यहूदा को प्रधान होने के लिये और यहूदा के घराने में से मेरे पिता के घराने को चुन लिया और मेरे पिता के पुत्रों में से वह मुझी को सारे इस्राएल का राजा बनाने के लिये प्रसन्‍न हुआ।