१ इतिहास-गाथा 28:8

दाऊद का सुलेमान को निर्देश और मंदिर की योजनाएँ

१ इतिहास-गाथा 28:8

पूरा अध्याय पढ़ें

इसलिए अब इस्राएल के देखते अर्थात् यहोवा की मण्डली के देखते, और अपने परमेश्‍वर के सामने, अपने परमेश्‍वर यहोवा की सब आज्ञाओं को मानो और उन पर ध्यान करते रहो; ताकि तुम इस अच्छे देश के अधिकारी बने रहो, और इसे अपने बाद अपने वंश का सदा का भाग होने के लिये छोड़ जाओ।