१ इतिहास-गाथा 29:7
डेविड की अंतिम तैयारियों और सोलोमन का राजा बनाया जाना।
१ इतिहास-गाथा 29:7
परमेश्वर के भवन के काम के लिये पाँच हजार किक्कार और दस हजार दर्कमोन सोना, दस हजार किक्कार चाँदी, अठारह हजार किक्कार पीतल, और एक लाख किक्कार लोहा दे दिया।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ इतिहास-गाथा 29:6
तब पितरों के घरानों के प्रधानों और इस्राएल के गोत्रों के हाकिमों और सहस्त्रपतियों और शतपतियों और राजा के काम के अधिकारियों ने अपनी-अपनी इच्छा से,
अगली आयत
१ इतिहास-गाथा 29:8
और जिनके पास मणि थे, उन्होंने उन्हें यहोवा के भवन के खजाने के लिये गेर्शोनी यहीएल के हाथ में दे दिया।