१ इतिहास-गाथा 5:2
रेवेन, गैद, और मनस्सेह की आधी जाति।
१ इतिहास-गाथा 5:2
यद्यपि यहूदा अपने भाइयों पर प्रबल हो गया, और प्रधान उसके वंश से हुआ परन्तु जेठे का अधिकार यूसुफ का था
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ इतिहास-गाथा 5:1
इस्राएल का जेठा तो रूबेन था, परन्तु उसने जो अपने पिता के बिछौने को अशुद्ध किया, इस कारण जेठे का अधिकार इस्राएल के पुत्र यूसुफ के पुत्रों को दिया गया। वंशावली जेठे के अधिकार के अनुसार नहीं ठहरी।
अगली आयत
१ इतिहास-गाथा 5:3
इस्राएल के जेठे पुत्र रूबेन के पुत्र ये हुए: अर्थात् हनोक, पल्लू, हेस्रोन और कर्मी।