१ इतिहास-गाथा 9:19

पुनर्वासीयों की वंशावली और भूमिकाएँ

१ इतिहास-गाथा 9:19

पूरा अध्याय पढ़ें

और शल्लूम जो कोरे का पुत्र, एब्यासाप का पोता, और कोरह का परपोता था, और उसके भाई जो उसके मूलपुरुष के घराने के अर्थात् कोरही थे, वह इस काम के अधिकारी थे कि वे तम्बू के द्वारपाल हों। उनके पुरखा तो यहोवा की छावनी के अधिकारी, और प्रवेश-द्वार के रखवाले थे।