१ इतिहास-गाथा 9:21
पुनर्वासीयों की वंशावली और भूमिकाएँ
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ इतिहास-गाथा 9:20
प्राचीनकाल में एलीआजर का पुत्र पीनहास, जिसके संग यहोवा रहता था, वह उनका प्रधान था।
अगली आयत
१ इतिहास-गाथा 9:22
ये सब जो द्वारपाल होने को चुने गए, वह दो सौ बारह थे। ये जिनके पुरखाओं को दाऊद और शमूएल दर्शी ने विश्वासयोग्य जानकर ठहराया था, वह अपने-अपने गाँव में अपनी-अपनी वंशावली के अनुसार गिने गए।