१ इतिहास-गाथा 9:28
पुनर्वासीयों की वंशावली और भूमिकाएँ
१ इतिहास-गाथा 9:28
उनमें से कुछ उपासना के पात्रों के अधिकारी थे, क्योंकि ये पात्र गिनकर भीतर पहुँचाए, और गिनकर बाहर निकाले भी जाते थे।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ इतिहास-गाथा 9:27
वे परमेश्वर के भवन के आस-पास इसलिए रात बिताते थे कि उसकी रक्षा उन्हें सौंपी गई थी, और प्रतिदिन भोर को उसे खोलना उन्हीं का काम था।
अगली आयत
१ इतिहास-गाथा 9:29
और उनमें से कुछ सामान के, और पवित्रस्थान के पात्रों के, और मैदे, दाखमधु, तेल, लोबान और सुगन्ध-द्रव्यों के अधिकारी ठहराए गए थे।