१ इतिहास-गाथा 9:32
पुनर्वासीयों की वंशावली और भूमिकाएँ
१ इतिहास-गाथा 9:32
उसके भाइयों अर्थात् कहातियों में से कुछ तो भेंटवाली रोटी के अधिकारी थे, कि हर एक विश्रामदिन को उसे तैयार किया करें।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ इतिहास-गाथा 9:31
और मत्तित्याह नामक एक लेवीय जो कोरही शल्लूम का जेठा था उसे विश्वासयोग्य जानकर तवों पर बनाई हुई वस्तुओं का अधिकारी नियुक्त किया था।
अगली आयत
१ इतिहास-गाथा 9:33
ये गवैये थे जो लेवीय पितरों के घरानों में मुख्य थे, और मन्दिर में रहते, और अन्य सेवा के काम से छूटे थे; क्योंकि वे रात-दिन अपने काम में लगे रहते थे।