1 कुरिन्थीयों 14:8
पूर्ववाद और जीभ।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
1 कुरिन्थीयों 14:7
इसी प्रकार यदि निर्जीव वस्तुएँ भी, जिनसे ध्वनि निकलती है जैसे बाँसुरी, या बीन, यदि उनके स्वरों में भेद न हो तो जो फूँका या बजाया जाता है, वह क्यों पहचाना जाएगा?
अगली आयत
1 कुरिन्थीयों 14:9
ऐसे ही तुम भी यदि जीभ से साफ बातें न कहो, तो जो कुछ कहा जाता है? वह कैसे समझा जाएगा? तुम तो हवा से बातें करनेवाले ठहरोगे।