1 कुरिन्थीयों 15:51
मरे हुए की पुनर्जीवनि
1 कुरिन्थीयों 15:51
देखो, मैं तुम से भेद की बात कहता हूँ: कि हम सब तो नहीं सोएँगे, परन्तु सब बदल जाएँगे।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
1 कुरिन्थीयों 15:50
हे भाइयों, मैं यह कहता हूँ कि माँस और लहू परमेश्वर के राज्य के अधिकारी नहीं हो सकते, और न नाशवान अविनाशी का अधिकारी हो सकता है।
अगली आयत
1 कुरिन्थीयों 15:52
और यह क्षण भर में, पलक मारते ही अन्तिम तुरही फूँकते ही होगा क्योंकि तुरही फूँकी जाएगी और मुर्दे अविनाशी दशा में उठाए जाएँगे, और हम बदल जाएँगे।