1 कुरिन्थीयों 7:26
विवाह और ब्रह्मचर्य
1 कुरिन्थीयों 7:26
इसलिए मेरी समझ में यह अच्छा है, कि आजकल क्लेश के कारण मनुष्य जैसा है, वैसा ही रहे।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
1 कुरिन्थीयों 7:25
कुँवारियों के विषय में प्रभु की कोई आज्ञा मुझे नहीं मिली, परन्तु विश्वासयोग्य होने के लिये जैसी दया प्रभु ने मुझ पर की है, उसी के अनुसार सम्मति देता हूँ।
अगली आयत
1 कुरिन्थीयों 7:27
यदि तेरे पत्नी है, तो उससे अलग होने का यत्न न कर: और यदि तेरे पत्नी नहीं, तो पत्नी की खोज न कर: