1 कुरिन्थीयों 7:8
विवाह और ब्रह्मचर्य
1 कुरिन्थीयों 7:8
परन्तु मैं अविवाहितों और विधवाओं के विषय में कहता हूँ, कि उनके लिये ऐसा ही रहना अच्छा है, जैसा मैं हूँ।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
1 कुरिन्थीयों 7:7
मैं यह चाहता हूँ, कि जैसा मैं हूँ, वैसा ही सब मनुष्य हों; परन्तु हर एक को परमेश्वर की ओर से विशेष वरदान मिले हैं; किसी को किसी प्रकार का, और किसी को किसी और प्रकार का।
अगली आयत
1 कुरिन्थीयों 7:9
परन्तु यदि वे संयम न कर सके, तो विवाह करें; क्योंकि विवाह करना कामातुर रहने से भला है।