१ यूहन्ना 5:9
दुनिया को पार करना
१ यूहन्ना 5:9
जब हम मनुष्यों की गवाही मान लेते हैं, तो परमेश्वर की गवाही तो उससे बढ़कर है; और परमेश्वर की गवाही यह है, कि उसने अपने पुत्र के विषय में गवाही दी है।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ यूहन्ना 5:8
आत्मा, पानी, और लहू; और तीनों एक ही बात पर सहमत हैं।
अगली आयत
१ यूहन्ना 5:10
जो परमेश्वर के पुत्र पर विश्वास करता है, वह अपने ही में गवाही रखता है; जिस ने परमेश्वर पर विश्वास नहीं किया, उसने उसे झूठा ठहराया; क्योंकि उसने उस गवाही पर विश्वास नहीं किया, जो परमेश्वर ने अपने पुत्र के विषय में दी है।