१ राजाओं 13:15
यहूदा से परमेश्वर का व्यक्ति
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ राजाओं 13:14
और परमेश्वर के जन के पीछे जाकर उसे एक बांज वृक्ष के तले बैठा हुआ पाया; और उससे पूछा, “परमेश्वर का जो जन यहूदा से आया था, क्या तू वही है?”
अगली आयत
१ राजाओं 13:16
उसने उससे कहा, “मैं न तो तेरे संग लौट सकता, और न तेरे संग घर में जा सकता हूँ और न मैं इस स्थान में तेरे संग रोटी खाऊँगा, या पानी पीऊँगा।