१ राजाओं 14:2
एहिजाह की भविष्यवाणी यरोबोम की पत्नी को।
१ राजाओं 14:2
तब यारोबाम ने अपनी स्त्री से कहा, “ऐसा भेष बना कि कोई तुझे पहचान न सके कि यह यारोबाम की स्त्री है, और शीलो को चली जा, वहाँ अहिय्याह नबी रहता है जिस ने मुझसे कहा था 'तू इस प्रजा का राजा हो जाएगा।'