१ राजाओं 16:33
इसराएल में बाशा की राजवंशी
१ राजाओं 16:33
और अहाब ने एक अशेरा भी बनाया, वरन् उसने उन सब इस्राएली राजाओं से बढ़कर जो उससे पहले थे इस्राएल के परमेश्वर यहोवा को क्रोध दिलाने के काम किए।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ राजाओं 16:32
उसने बाल का एक भवन शोमरोन में बनाकर उसमें बाल की एक वेदी बनाई।
अगली आयत
१ राजाओं 16:34
उसके दिनों में बेतेलवासी हीएल ने यरीहो को फिर बसाया; जब उसने उसकी नींव डाली तब उसका जेठा पुत्र अबीराम मर गया, और जब उसने उसके फाटक खड़े किए तब उसका छोटा पुत्र सगूब मर गया, यह यहोवा के उस वचन के अनुसार हुआ, जो उसने नून के पुत्र यहोशू के द्वारा कहलवाया था।