पूरा अध्याय पढ़ें
बालात और तामार को जो जंगल में हैं, दृढ़ किया, ये तो देश में हैं।
अतः सुलैमान ने गेजेर और नीचेवाले बेथोरोन,
फिर सुलैमान के जितने भण्डार वाले नगर थे, और उसके रथों और सवारों के नगर, उनको वरन् जो कुछ सुलैमान ने यरूशलेम, लबानोन और अपने राज्य के सब देशों में बनाना चाहा, उन सब को उसने दृढ़ किया।