1 समुएल 20:29

जोनाथन डेविड को चेतायति देता है

और कहा, 'मुझे जाने दे; क्योंकि उस नगर में हमारे कुल का यज्ञ है, और मेरे भाई ने मुझ को वहाँ उपस्थित होने की आज्ञा दी है। और अब यदि मुझ पर तेरे अनुग्रह की दृष्टि हो, तो मुझे जाने दे कि मैं अपने भाइयों से भेंट कर आऊँ।' इसी कारण वह राजा की मेज पर नहीं आया।”