1 समुएल 20:6
जोनाथन डेविड को चेतायति देता है
1 समुएल 20:6
यदि तेरा पिता मेरी कुछ चिन्ता करे, तो कहना, 'दाऊद ने अपने नगर बैतलहम को शीघ्र जाने के लिये मुझसे विनती करके छुट्टी माँगी है; क्योंकि वहाँ उसके समस्त कुल के लिये वार्षिक यज्ञ है।'
आसन्न आयतें
पिछली आयत
1 समुएल 20:5
दाऊद ने योनातान से कहा, “सुन कल नया चाँद होगा, और मुझे उचित है कि राजा के साथ बैठकर भोजन करूँ; परन्तु तू मुझे विदा कर, और मैं परसों सांझ तक मैदान में छिपा रहूँगा।
अगली आयत
1 समुएल 20:7
यदि वह यों कहे, 'अच्छा!' तब तो तेरे दास के लिये कुशल होगा; परन्तु यदि उसका क्रोध बहुत भड़क उठे, तो जान लेना कि उसने बुराई ठानी है।