१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 2:18
थेस्सलोनिकेवालों के बीच पौल की सेवा
१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 2:18
इसलिए हमने (अर्थात् मुझ पौलुस ने) एक बार नहीं, वरन् दो बार तुम्हारे पास आना चाहा, परन्तु शैतान हमें रोके रहा।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 2:17
हे भाइयों, जब हम थोड़ी देर के लिये मन में नहीं वरन् प्रगट में तुम से अलग हो गए थे, तो हमने बड़ी लालसा के साथ तुम्हारा मुँह देखने के लिये और भी अधिक यत्न किया।
अगली आयत
१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 2:19
हमारी आशा, या आनन्द या बड़ाई का मुकुट क्या है? क्या हमारे प्रभु यीशु मसीह के सम्मुख उसके आने के समय, क्या वह तुम नहीं हो?