१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 3:12
थेस्सलोनिकीयों के लिए चिंता।
१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 3:12
और प्रभु ऐसा करे, कि जैसा हम तुम से प्रेम रखते हैं; वैसा ही तुम्हारा प्रेम भी आपस में, और सब मनुष्यों के साथ बढ़े, और उन्नति करता जाए,
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 3:11
अब हमारा परमेश्वर और पिता आप ही और हमारा प्रभु यीशु, तुम्हारे यहाँ आने के लिये हमारी अगुआई करे।
अगली आयत
१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 3:13
ताकि वह तुम्हारे मनों को ऐसा स्थिर करे, कि जब हमारा प्रभु यीशु अपने सब पवित्र लोगों के साथ आए, तो वे हमारे परमेश्वर और पिता के सामने पवित्रता में निर्दोष ठहरें।