१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 4:10
परमेश्वर को आनंदित करने के लिए जीना
१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 4:10
और सारे मकिदुनिया के सब भाइयों के साथ ऐसा करते भी हो, पर हे भाइयों, हम तुम्हें समझाते हैं, कि और भी बढ़ते जाओ,
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 4:9
किन्तु भाईचारे के प्रेम के विषय में यह आवश्यक नहीं, कि मैं तुम्हारे पास कुछ लिखूँ; क्योंकि आपस में प्रेम रखना तुम ने आप ही परमेश्वर से सीखा है;
अगली आयत
१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 4:11
और जैसा हमने तुम्हें समझाया, वैसे ही चुपचाप रहने और अपना-अपना काम-काज करने, और अपने-अपने हाथों से कमाने का प्रयत्न करो।