१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 4:5
परमेश्वर को आनंदित करने के लिए जीना
१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 4:5
और यह काम अभिलाषा से नहीं, और न अन्यजातियों के समान, जो परमेश्वर को नहीं जानतीं।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 4:4
और तुम में से हर एक पवित्रता और आदर के साथ अपने पात्र को प्राप्त करना जाने।
अगली आयत
१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 4:6
कि इस बात में कोई अपने भाई को न ठगे, और न उस पर दाँव चलाए, क्योंकि प्रभु इस सब बातों का पलटा लेनेवाला है; जैसा कि हमने पहले तुम से कहा, और चिताया भी था।