1 तीमुथियुस 5:9
विधवाओं, बुजुर्गों और गुलामों के लिए निर्देशांक.
1 तीमुथियुस 5:9
उसी विधवा का नाम लिखा जाए जो साठ वर्ष से कम की न हो, और एक ही पति की पत्नी रही हो,
आसन्न आयतें
पिछली आयत
1 तीमुथियुस 5:8
पर यदि कोई अपने रिश्तेदारों की, विशेष रूप से अपने परिवार की चिन्ता न करे, तो वह विश्वास से मुकर गया है, और अविश्वासी से भी बुरा बन गया है।
अगली आयत
1 तीमुथियुस 5:10
और भले काम में सुनाम रही हो, जिसने बच्चों का पालन-पोषण किया हो; अतिथि की सेवा की हो, पवित्र लोगों के पाँव धोए हो, दुःखियों की सहायता की हो, और हर एक भले काम में मन लगाया हो।