2 इतिहास 26:21
उज्जियाह की समृद्धि की शासनकाल और गर्व
2 इतिहास 26:21
उज्जियाह राजा मरने के दिन तक कोढ़ी रहा, और कोढ़ के कारण अलग एक घर में रहता था, वह यहोवा के भवन में जाने न पाता था। और उसका पुत्र योताम राजघराने के काम पर नियुक्त किया गया और वह लोगों का न्याय भी करता था।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
2 इतिहास 26:20
अजर्याह महायाजक और सब याजकों ने उस पर दृष्टि की, और क्या देखा कि उसके माथे पर कोढ़ निकला है! तब उन्होंने उसको वहाँ से झटपट निकाल दिया, वरन् यह जानकर कि यहोवा ने मुझे कोढ़ी कर दिया है, उसने आप बाहर जाने को उतावली की।
अगली आयत
2 इतिहास 26:22
आदि से अन्त तक उज्जियाह के और कामों का वर्णन तो आमोत्स के पुत्र यशायाह नबी ने लिखा है।