2 इतिहास 36:9

यहूदा के अंतिम वर्ष और निर्वासं.

जब यहोयाकीन राज्य करने लगा, तब वह आठ वर्ष का था, और तीन महीने और दस दिन तक यरूशलेम में राज्य करता रहा। उसने वह किया, जो परमेश्‍वर यहोवा की दृष्टि में बुरा है।