2 इतिहास 8:17
सुलेमान की उपलब्धियाँ
2 इतिहास 8:17
तब सुलैमान एस्योनगेबेर और एलत को गया, जो एदोम के देश में समुद्र के किनारे स्थित हैं।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
2 इतिहास 8:16
सुलैमान का सब काम जो उसने यहोवा के भवन की नींव डालने से लेकर उसके पूरा करने तक किया वह ठीक हुआ। इस प्रकार यहोवा का भवन पूरा हुआ।
अगली आयत
2 इतिहास 8:18
हीराम ने उसके पास अपने जहाजियों के द्वारा जहाज और समुद्र के जानकार मल्लाह भेज दिए, और उन्होंने सुलैमान के जहाजियों के संग ओपीर को जाकर वहाँ से साढ़े चार सौ किक्कार सोना राजा सुलैमान को ला दिया।