पूरा अध्याय पढ़ें
जिस ने हम पर छाप भी कर दी है और बयाने में आत्मा को हमारे मनों में दिया।
और जो हमें तुम्हारे साथ मसीह में दृढ़ करता है, और जिस ने हमें अभिषेक किया वही परमेश्वर है।
मैं परमेश्वर को गवाह करता हूँ, कि मैं अब तक कुरिन्थुस में इसलिए नहीं आया, कि मुझे तुम पर तरस आता था।