2 कुरिन्थियों 1:6

पॉल की योजना में बदलाव

2 कुरिन्थियों 1:6

पूरा अध्याय पढ़ें

यदि हम क्लेश पाते हैं, तो यह तुम्हारी शान्ति और उद्धार के लिये है और यदि शान्ति पाते हैं, तो यह तुम्हारी शान्ति के लिये है; जिसके प्रभाव से तुम धीरज के साथ उन क्लेशों को सह लेते हो, जिन्हें हम भी सहते हैं।