2 राजाओं की किताब 1:16

एलियाह अहाजियाह से सामना करता है

2 राजाओं की किताब 1:16

पूरा अध्याय पढ़ें

और उससे कहा, “यहोवा यह कहता है, 'तूने तो एक्रोन के बाल-जबूब देवता से पूछने को दूत भेजे थे तो क्या इस्राएल में कोई परमेश्‍वर नहीं कि जिससे तू पूछ सके? इस कारण तू जिस पलंग पर पड़ा है, उस पर से कभी न उठेगा, परन्तु मर ही जाएगा।'”