2 राजाओं की किताब 1:2
एलियाह अहाजियाह से सामना करता है
2 राजाओं की किताब 1:2
अहज्याह एक जालीदार खिड़की में से, जो शोमरोन में उसकी अटारी में थी, गिर पड़ा, और बीमार हो गया। तब उसने दूतों को यह कहकर भेजा, “तुम जाकर एक्रोन के बाल-जबूब नामक देवता से यह पूछ आओ, कि क्या मैं इस बीमारी से बचूँगा कि नहीं?”
आसन्न आयतें
पिछली आयत
2 राजाओं की किताब 1:1
अहाब के मरने के बाद मोआब इस्राएल के विरुद्ध बलवा करने लगा।
अगली आयत
2 राजाओं की किताब 1:3
तब यहोवा के दूत ने तिशबी एलिय्याह से कहा, “उठकर शोमरोन के राजा के दूतों से मिलने को जा, और उनसे कह, 'क्या इस्राएल में कोई परमेश्वर नहीं जो तुम एक्रोन के बाल-जबूब देवता से पूछने जाते हो?'