2 राजाओं की किताब 14:20
यहूदा में अमाजियाह की शासनकाल।
2 राजाओं की किताब 14:20
तब वह घोड़ों पर रखकर यरूशलेम में पहुँचाया गया, और वहाँ उसके पुरखाओं के बीच उसको दाऊदपुर में मिट्टी दी गई।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
2 राजाओं की किताब 14:19
जब यरूशलेम में उसके विरुद्ध राजद्रोह की गोष्ठी की गई, तब वह लाकीश को भाग गया। अतः उन्होंने लाकीश तक उसका पीछा करके उसको वहाँ मार डाला।
अगली आयत
2 राजाओं की किताब 14:21
तब सारी यहूदी प्रजा ने अजर्याह को लेकर, जो सोलह वर्ष का था, उसके पिता अमस्याह के स्थान पर राजा नियुक्त कर दिया।