2 राजाओं की किताब 19:10
सेन्नाचेरिब का यहूदा में आक्रमण
2 राजाओं की किताब 19:10
“तुम यहूदा के राजा हिजकिय्याह से यह कहना: 'तेरा परमेश्वर जिसका तू भरोसा करता है, यह कहकर तुझे धोखा न देने पाए, कि यरूशलेम अश्शूर के राजा के वश में न पड़ेगा।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
2 राजाओं की किताब 19:9
जब उसने कूश के राजा तिर्हाका के विषय यह सुना, “वह मुझसे लड़ने को निकला है,” तब उसने हिजकिय्याह के पास दूतों को यह कहकर भेजा,
अगली आयत
2 राजाओं की किताब 19:11
देख, तूने तो सुना है कि अश्शूर के राजाओं ने सब देशों से कैसा व्यवहार किया है और उनका सत्यानाश कर दिया है। फिर क्या तू बचेगा?