2 राजाओं की किताब 19:34
सेन्नाचेरिब का यहूदा में आक्रमण
2 राजाओं की किताब 19:34
और मैं अपने निमित्त और अपने दास दाऊद के निमित्त इस नगर की रक्षा करके इसे बचाऊँगा।”
आसन्न आयतें
पिछली आयत
2 राजाओं की किताब 19:33
जिस मार्ग से वह आया, उसी से वह लौट भी जाएगा, और इस नगर में प्रवेश न करने पाएगा, यहोवा की यही वाणी है।
अगली आयत
2 राजाओं की किताब 19:35
उसी रात में क्या हुआ, कि यहोवा के दूत ने निकलकर अश्शूरियों की छावनी में एक लाख पचासी हजार पुरुषों को मारा, और भोर को जब लोग सवेरे उठे, तब देखा, कि शव ही शव पड़े है।