2 राजाओं की किताब 2:22
एलाइज़ा का आसमान चढ़ाई और इलीशा की अनुरोध।
2 राजाओं की किताब 2:22
एलीशा के इस वचन के अनुसार पानी ठीक हो गया, और आज तक ऐसा ही है।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
2 राजाओं की किताब 2:21
तब वह जल के सोते के पास गया, और उसमें नमक डालकर कहा, “यहोवा यह कहता है, कि मैं यह पानी ठीक कर देता हूँ, जिससे वह फिर कभी मृत्यु या गर्भ गिरने का कारण न होगा।”
अगली आयत
2 राजाओं की किताब 2:23
वहाँ से वह बेतेल को चला, और मार्ग की चढ़ाई में चल रहा था कि नगर से छोटे लड़के निकलकर उसका उपहास करके कहने लगे, “हे चन्दुए चढ़ जा, हे चन्दुए चढ़ जा।”