2 राजाओं की किताब 25:9
यरूशलम का गिरना और राज्य का अंत
2 राजाओं की किताब 25:9
उसने यहोवा के भवन और राजभवन और यरूशलेम के सब घरों को अर्थात् हर एक बड़े घर को आग लगाकर फूँक दिया।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
2 राजाओं की किताब 25:8
बाबेल के राजा नबूकदनेस्सर के उन्नीसवें वर्ष के पाँचवें महीने के सातवें दिन को अंगरक्षकों का प्रधान नबूजरदान जो बाबेल के राजा का एक कर्मचारी था, यरूशलेम में आया।
अगली आयत
2 राजाओं की किताब 25:10
यरूशलेम के चारों ओर की शहरपनाह को कसदियों की पूरी सेना ने जो अंगरक्षकों के प्रधान के संग थी ढा दिया।